Irfan Ansari on Nishikant Dubey Statement: झारखंड की गोड्डा सीट से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने न्यायपालिका और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना पर ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी देश भर के राजनीतिक गलियारों में आलोचना हो रही है. इसपर झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी भी भड़क उठे हैं. इरफान अंसारी का कहना है कि संविधान को मानने वाले बीजेपी के नफरत के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे.
दरअसल, इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “भाजपा देश को धर्म, जाति सहित कई वर्गों में विभाजित करने का प्रयास कर रही है लेकिन हम संविधान को मानने वाले उनके नफरत के मंसूबो को कभी कामयाब होने नहीं देंगे.”
भाजपा देश को धर्म, जाति सहित कई वर्गों में विभाजित करने का प्रयास कर रही है लेकिन हम संविधान को मानने वाले उनके नफरत के मनसूबो को कभी कामयाब होने नहीं देगे।
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) April 19, 2025
न्यायपालिका द्वारा कही गई हर बात प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए एक लकीर के समान है। @nishikant_dubey जैसे लोग ही जो समाज को… pic.twitter.com/PtdMmxCsVV
‘निशिकांत दुबे खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं’
निशिकांत दुबे पर हमला बोलते हुए हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने आगे लिखा, “न्यायपालिका द्वारा कही गई हर बात प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए एक लकीर के समान है. निशिकांत दुबे जैसे लोग हैं जो समाज को तोड़ने का प्रयास करते हैं और तानाशाही का परिचय देते हुए खुद को संविधान और न्यायपालिका से ऊपर समझते हैं.”
लोकसभा से सस्पेंड करने की मांग
वहीं, इरफान अंसारी ने आगे लिखा, “भारत के मुख्य न्यायधीश के प्रति की गई टिप्पणी न केवल निंदनीय है बल्कि संवैधानिक मूल्यों और न्यायपालिका पर सीधा प्रहार है, अध्यक्ष ओम बिड़ला से आग्रह है कि ऐसे व्यक्ति को लोकसभा के सदन से तुरंत बर्खास्त करें.”
क्या बोले थे निशिकांत दुबे?
दरअसल, हाल ही में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट के जरिए सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना पर निशाना साधा था. निशिकांत दुबे का कहना था कि कानून अगर सुप्रीम कोर्ट ही बनाएगा तो संसद बंद कर देनी चाहिए. वहीं, उन्होंने एक बयान देते हुए चीफ जस्टिस पर बड़ी विवादित टिप्पणी कर दी थी.
बीजेपी सांसद के उस बयान से विवाद गहरा गया, जहां उन्होंने कहा था कि इस देश में जितने भी गृहयुद्ध हो रहे हैं, वो सीजेआई संजीव खन्ना की वजह से हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमा से बाहर जा रहा है और देश में धार्मिक युद्ध बढ़ाने का जिम्मेदार है.
बीजेपी ने निशिकांत दुबे के बयान से किया किनारा
बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने निशिकांत दुबे के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए इसे पार्टीलाइन के विरुद्ध बताया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया के जरिए यह स्पष्ट किया है कि निशिकांत दुबे का बयान पार्टी का बयान नहीं है, बल्कि वह उनकी व्यक्तिगत टिप्पणी है, जो कि गलत है.
जेपी नड्डा ने बताया कि पार्टी आलाकमान की ओर से निशिकांत दुबे को ऐसे बयान न देने के निर्देश दिए गए हैं और बीजेपी सुप्रीम कोर्ट और संविधान का पूरा सम्मान करती है.