BREAKING

EntertainmentFeatured

‘केसरी 2’ ही नहीं, इन हिंदी फिल्मों में भी दिखी जलियांवाला बाग हत्याकांड की झलक, ओटीटी पर देखें

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. एक्टर की इस हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे. ‘केसरी 2’ जालियांवाला बाग हत्याकांड के अनसुनी और अनकही कहानी को पर्दे पर दिखाती है. इससे पहले भी बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिनमें जालियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी देखने को मिली है.

रंग दे बसंती
आमिर खान स्टारर फिल्म ‘रंग दे बसंती’ 2006 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. ‘रंग दे बसंती’ की कहानी 5 दोस्तों पर बेस्ड थी जो एक डॉक्यूमेंट्री शूट करते हैं. इसमें वे आजादी की लड़ाई और ब्रिटिश सरकार के दौरान जलियांवाला बाग हत्याकांड जैसी बड़ी घटनाएं शामिल करते हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.

सरदार उधम
विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार उधम’ क्रांतिकारी पंजाबी सिख उधम सिंह की बायोपिक है. उधम सिंह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया था जिसकी कहानी इस फिल्म में दिखाई गई है. शूजित सरकार के डायरेक्शन वाली ये फिल्म 2021 में रिलीज हुई थीं. ‘सरदार उधम’ को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

द लीजेंड ऑफ भगत सिंह
‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ में अजय देवगन भगत सिंह के किरदार में दिखाई दिए थे. 2002 में रिलीज हुई ये फिल्म एक बायोपिक है जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड को से लेकर भगत सिंह को फांसी दिए जाने तक की कहानी दिखाई गई है. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन वाली ये फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

फिल्लौरी
अनुष्का शर्मा, दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा स्टारर फिल्म ‘फिल्लौरी’ में भी जलियांवाला बाग हत्याकांड की झलक दिखाई गई है. 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक आदमी अपनी लव लाइफ को खतरे से बचाने के लिए एक पेड़ से शादी करता है और उसके बाद जो कुछ होता है, वो सभी को चौंका देता है. ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर अवेलेबल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts