Uncategorized

PhonePe IPO: आईपीओ लाने से पहले PhonePe का बड़ा ऐलान, प्राइवेट से बनी पब्लिक लिमिटेड कंपनी

गौरतलब है कि फोनपे सिंगापुर से अपना कारोबार भारत में शिफ्ट करने वाली पहली भारतीय कंपनी है. कंपनी का मालिकाना हक वॉलमार्ट के पास है. साल 2022 में सिंगापुर से भारत स्थानांतरण के दौरान कंपनी को सरकार को लगभग 8,000 करोड़ रुपये का टैक्स भी देना पड़ा था. 

PhonePe के फाउंडर और सीईओ समीर निगम के नेतृत्व में फोनपे ने 2023 में 1 बिलियन डॉलर के फंडिंग राउंड में 100 मिलियन डॉलर जुटाए थे, जिसका  प्री-मनी वैल्यूएशन 12 बिलियन डॉलर था. वॉलमार्ट के पास इसके सबसे अधिक शेयर हैं, जबकि अन्य निवेशकों में माइक्रोसॉफ्ट, जनरल अटलांटिक, टाइगर ग्लोबल, रिबिट कैपिटल, टीवीएस कैपिटल, टेनसेंट और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी शामिल हैं. 

Exit mobile version